फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष वाहन चेकिंग के क्रम में चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत चौका चौक के पास ओवरब्रिज के नीचे वाहन चेकिंग के क्रम में काण्ड्रा की ओर से आ रहे स्कुटी सवार दो व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये दोनों युवकों ने अपना नाम क्रमशः फैजल अमीन, उम्र- 28 वर्ष, पिता- जहीर आलम, पता- ग्रीन सीटी, गेट नं0- 1, थाना- पुनदाग ओ0पी0, राँची एवं एवं मो. साकीब खान उर्फ गोलू उम्र- 28 वर्ष, पिता- स्व0 मो0 वासीद खान, पता- आलम चौक, थाना- पुन्दाग ओ0पी0, स्थायी पता- हिन्दपीढ़ी, ग्वाला टोली चौक, थाना- हिन्दपीढ़ी, राँची बताया।
दोनों का चेकिंग करने पर उनके पास से कागज में लपेटा हुआ छोटा – छोटा 04 (चार) – 04 (चार) ब्राउन सुगर का पुड़िया एवं मोबाईल फोन पाया गया। पुछताछ में पता चला कि इधर – उधर से ब्राउन सुगर खरीदकर उसे अधीक मुनाफा में बेचते हैं। ये आज भी काम से आदित्यपुर आये थे और उसी में ब्राउन सुगर खरीदने का कोशिश किये। इन्हें ज्यादा मात्रा में ब्राउन सुगर नहीं मिल पाया, इधर-उधर से जुगाड़ करके 08 (आठ) पुड़िया ही मिल पाया, जिसे 04-04 पुड़िया आपस में रखकर राँची लेकर जा रहे थे। मो0 साकीब खान उर्फ गोलू एक अन्तर जिला ब्राउन सुगर तस्कर है एवं पूर्व में भी जेल जा चुका है। जेल से निकलने के बाद भी ये ब्राउन सुगर के धंधा से जुड़ा रहा।
गिरफ्तार व्यक्ति का नामः-
(1) फैजल अमीन, उम्र- 28 वर्ष, पिता- जहीर आलम, पता- ग्रीन सीटी, गेट नं0- 1, थाना- पुनदाग ओ0पी0, राँची
(2) मो0 साकीब खान उर्फ गोलू उम्र- 28 वर्ष, पिता- स्व0 मो0 वासीद खान, पता- आलम चौक, थाना- पुन्दाग ओ0पी0, स्थायी पता- हिन्दपीढ़ी, ग्वाला टोली चौक, थाना- हिन्दपीढ़ी, राँची।
मो0 साकीब खान उर्फ गोलू
अपराधिक इतिहास
(i) सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0- 449/23, दि0- 30.09.23, धारा- 21(b) NDPS Act
(ii) लोअर बाजार थाना काण्ड सं0- 98/15, दि0-13.03.15, धारा- 386/387/467/468/471/414/34/120(B)
भा0द0वि0 एवं 25(1-A)/26/35 आर्म्स एक्ट ।
(iii) जगरनाथपुर (पुन्दाग OP) थाना काण्ड सं0- 194/23, दि0- 10.05.23, धारा- 21(B) NDPS Act
(iv) जगरनाथपुर (पुन्दाग OP) थाना काण्ड सं0- 449/23, दि0- 30.09.23, धारा- 21(b) NDPS Act
बरामद सामान-
(1) कुल 08 (आठ) पुड़िया ब्राउन शुगर
(2) दो मोबाईल फोन
(3) सुजुकी स्कुटी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर JH01FC 5437.
छापामारी दलः-
(1) पु0अ0नि0 दीपक कुजूर, चौका थाना
(2) थाना सशस्त्र बल