फतेह लाइव, रिपोर्टर.


सरायकेला-खरसावां:आज देर शाम बस कुछ ही देर पहले सरायकेला हेडक्वार्टर डीएसपी में प्रदीप उरांव ने प्रभार लिया है.प्रदीप उरांव की पोस्टिंग एक महिना पहले ही साहेबगंज के एसडीपीओ बरहड़वा से एसडीपीओ पाकुड़ के पद पर हुआ था.
हालांकि एक संसदीय क्षेत्र में इनका तीन साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ था कि इनको पाकुड़ भेज दिया गया.वहीं पाकुड़ में एक महिना भी नहीं बीता कि पुनःप्रदीप उरांव सरायकेला हेडक्वार्टर डीएसपी के शंटिंग पोस्ट पर भेज दिए गए.
हालांकि ऐसा सिर्फ प्रदीप उरांव के साथ ही नहीं हुआ है बल्कि ऐसे-ऐसे दर्जनों डीएसपी हैं जिन्हें एक महिना पहले ही पोस्टिंग दी गई और चुनाव आयोग के एक संसदीय क्षेत्र संबंधित आदेश का हवाला देकर बदल दिए गए.
वैसे तो विपक्ष भी ट्रांसफर पोस्टिंग के खिलाफ हमलावर हो गया है कि राज्य में जमकर ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल जारी है. हालांकि सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने तक अभी दर्जनों विभागों में अधिकारियों के तबादले जारी रहेंगे.