फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां में आज सिंहभूम सांसद और भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को गम्हरिया के मोहनपुर गांव में प्रचार के दौरान भारी फजीहत का सामना करना पड़ा.मोहनपुर के ग्रामीण हरवे,लाठी और डंडे से लैस होकर गीता कोड़ा के विरोध में प्रदर्शन करने लगे.ग्रामीणों का आरोप था कि बिना ग्राम सभा के ग्रामीण इलाकों में प्रचार क्यों किया गया.मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की तक शुरू हो गई और गीता कोड़ा को ग्रामीणों ने घेर लिया.किसी तरह थाना प्रभारी,बीडीओ और सीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और प्रचार करने वाले नेताओं को गांव से बाहर निकाला.