फतेह लाइव, रिपोर्टर.
परसों रविवार होने के बावजूद डीएसपी हेडक्वार्टर सरायकेला-खरसंवा ने गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर में स्क्रैप लदे 10 चक्का ट्रक 4709 को ओवरलोड और संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा. ट्रक को पकड़े जाने पर जांच पूरे मामले की जांच का जिम्मा आदित्यपुर थाना प्रभारी को सौंपकर डीएसपी लौट गए.
थाना प्रभारी ने 20-25 टन से भी ज्यादा अवैध माल लदे ट्रक को जांच के नाम पर 24 घंटे तक आदित्यपुर टीओपी के सामने खड़ा रखा.
सूत्रों की मानें तो कथित स्क्रैप माफिया का 8 महीने पहले भी कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के निर्देश पर स्पेशल टीम ने छापेमारी करने के बाद पवन कांटा के पास स्थित गोदाम को बंद करवा दिया था. उस समय भी गोदाम में चोरी का स्क्रैप लाकर जमशेदपुर में खपाये जाने की गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं.
अगर पुलिस जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मामले और अभिजीत कंपनी के जब्त हो चुके अवैध स्क्रैप का मिलान आदित्यपुर के जप्त माल से करें तो ये बिल्कुल वैसे ही है जैसे कि जंग लगे लोहे के चैनल और एंगल सरायकेला, खरसावां और अन्य थानों में जप्त कर रखे गये हैं. अगर पुलिस चाह लेती तो परसों ही रात लोडिंग प्वाइंट पर जांच कर दर्जनों टन स्क्रैप का अवैध माल जप्त कर सकती थी, लेकिन स्क्रैप माफिया को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
अगले अंक तक जारी