फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला के सीनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोहनडीह की रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता प्रीति झा ने शनिवार की सुबह 9 बजे के आस-पास पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ सोहनडीह पहुंचकर मामले की छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा.

यह भी पढ़े : Railway News : आद्रा स्टेशन पर डेवलपमेंट वर्क से कई ट्रेनों को किया गया रद्द

सुबह हुआ झा झगड़ा

बताया जाता है कि सीनी सोहनडीह मे पिंटू झा एवं उसके पत्नी प्रीति झा किराए के मकान में रहते थे. पिंटू सीनी मोड के पास कचरा रीसाइक्लिंग कंपनी में काम करता है. सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद पिंटू काम करने के लिए कंपनी चला गया. सुबह 10 के आस-पास महिलाओं ने प्रीति झा को मकान में काफी देर तक बंद पाया. इसके बाद इसकी सूचना मकान मालिक को दी. मकान मालिक ने खिड़की से अंदर झांका तो देखा कि प्रीति पंखे के सहारे झूल रही है. इसके बाद पुलिस को खबर की गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version