- सरयू राय ने जेएनएसी को कंवेंशन सेंटर का प्रभार लेने और मरम्मत कराकर इसे चालू करने का दिया निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के कदमा स्थित कंवेंशन सेंटर का निरीक्षण शनिवार को पश्चिमी विधायक सरयू राय ने किया. इस दौरान, उन्होंने जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ गहन निरीक्षण किया और कंवेंशन सेंटर में भारी नुकसान की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की. कंवेंशन सेंटर का निर्माण नगर विकास विभाग द्वारा 2018 में शुरु हुआ था और 2021 में पूरा हुआ, लेकिन यह अब तक चालू नहीं हो सका है. सरयू राय ने आरोप लगाया कि कंवेंशन सेंटर में लाखों रुपये की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. फाल्स सीलिंग, एयर कंडीशनर के तांबा के केबल, एसी मशीनों की चोरी और भवन के शीशे तोड़ दिए गए हैं. सरयू राय ने इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र करार देते हुए जुडको पर भी गंभीर आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : आजसू पार्टी की केंद्रीय महासचिव ने डुमरी क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर मंत्री से मुलाकात की
सरयू राय ने जांच और एफआईआर की मांग की, जुडको पर सवाल उठाए
सरयू राय ने यह भी आरोप लगाया कि जुडको ने इस मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं कराया, जो कि स्थिति की गंभीरता को दिखाता है. उन्होंने बताया कि कंवेंशन सेंटर के नक्शे में भी भारी बदलाव किए गए हैं, जिसके कारण तीनों तल्ले की खिड़कियां बंद कर दी गई हैं और भवन की हालत काफी खराब हो गई है. श्री राय ने जेएनएसी को आदेश दिया कि वे इस मामले की जांच कराए और यह भी सुनिश्चित करें कि भवन का डिज़ाइन किसने बदलवाया और इसके आदेश किसने दिए. साथ ही, उन्होंने जुडको से भवन का प्रभार लेने का निर्देश दिया ताकि यह पुनः चालू किया जा सके और जनता के लिए उपयोगी हो सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर में हिन्दू वीर शिरोमणि पृथ्वी राज चौहान की जयंती मनाई गई
जांच में गड़बड़ी का लगाया आरोप और जवाबदेही तय करने का आदेश दिया
सरयू राय ने यह भी कहा कि कंवेंशन सेंटर के आसपास के इलाके में पहले पूर्वी विधानसभा के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री का आवास था और यहां सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी थी, फिर भी इतनी बड़ी चोरी होना बहुत हैरान करने वाली बात है. उन्होंने इसे लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और यह सुनिश्चित करने की बात की कि जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए. सरयू राय ने यह भी कहा कि इस कंवेंशन सेंटर का निर्माण उनकी अनुशंसा पर हुआ था और पहले इस स्थान पर कदमा फूड प्लाजा था, जिसे तत्कालीन विधायक बन्ना गुप्ता ने क़ब्ज़ा कर लिया था.
इसे भी पढ़ें : Mango Gurdwara : कमर और जोड़ो के दर्द से परेशान हैं तो विशेषज्ञ से ले परामर्श, रविवार को मानगो गुरुद्वारा में लगेगा निःशुल्क शिविर
भवन चालू होने से कदमा क्षेत्र में विकास होगा और आर्थिक लाभ मिलेगा
सरयू राय ने यह भी कहा कि कंवेंशन सेंटर का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था और 2021 में पूरा हो गया, लेकिन यह अभी तक चालू नहीं हुआ है. उन्होंने जेएनएसी को भवन का प्रभार लेते हुए उसकी मरम्मत कराकर इसे चालू करने का निर्देश दिया. उनके अनुसार, यदि भवन चालू होता है तो कदमा क्षेत्र में विकास होगा और इससे जेएनएसी को आर्थिक लाभ भी मिलेगा. उन्होंने साथ ही चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज करने का भी निर्देश दिया.