- तेज आंधी में गिरे पेड़ ने किया नुकसान, विधायक सरयू राय ने पीड़ित परिवार की मदद का आश्वासन दिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा रोड गेट के सामने मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे तेज आंधी के कारण 50 फीट ऊंचा पेड़ अनिल प्रकाश के घर पर गिर गया. इस हादसे में महिला पुष्पा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मंगलवार रात करीब 11:00 बजे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने देखा कि पेड़ पूरी तरह से घर के ऊपर गिर चुका है. विधायक सरयू राय ने तत्काल जुस्को के जनरल मैनेजर को फोन किया और कहा कि जो भी सामान का नुकसान हुआ है, उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए और पीड़ित महिला का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : हरविंदर सिंह मंटू को बाजार में मिला विजयी भव: का आशीर्वाद, समर्थक गदगद, देखें – Video
विधायक सरयू राय के आश्वासन के बाद पेड़ हटाया गया
विधायक सरयू राय के आश्वासन के बाद बुधवार को जुस्को द्वारा सड़क पर गिरे पेड़ को हटाया गया. इसके अलावा, बुधवार को जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और जुस्को के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार के घर में हुए नुकसान की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए. इस मौके पर विनोद राय, नवीन कुमार, समारू, करनदीप सिंह, दीप नरायण, महेश प्रसाद, बंटी सिंह, सुरेश राय, सुमन गुप्ता, अनिल कुमार समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे.