ढोल बाजे, आतिशबाजी और पुरोहितों के शंखनाद के साथ 1100 कांवरिया रवाना हुए सुल्तानगंज

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित 1100 कांवरियों का निःशुल्क कांवर यात्रा का जत्था जमशेदपुर से सुल्तानगंज रवाना हो गया। सोनारी, बिष्टुपुर ,कदमा, साकची, मानगो के पंजीयन कराएं कुल 1100 शिव भक्त कदमा के रंकणी मंदिर के समीप एकत्रित होकर एक साथ सामूहिक रूप से सुल्तानगंज रवाना हुए। कदमा रंकणी मंदिर के समीप स्थित ओल्ड फार्म एरिया दुर्गा पूजा मैदान में जुटे सभी कांवरियों को पारडीह काली मंदिर के महंत सह जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री विद्यानंद सरस्वती ने आशीर्वाद देकर सुल्तानगंज के लिए रवाना किया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : टेल्को 26 नंबर रोड दुर्गा पूजा समिति के महासचिव बने मनोज सिंह

कर रहे हैं सब बाबा बैद्यनाथ केवल नाम मेरा हो रहा है – विकास सिंह

कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व मानगो के कांवरिया डिमना रोड के राजस्थान धर्मशाला के सामने एकत्रित होकर गाजे बाजे के साथ पैदल मानगो चौक पहुंच कर बस के द्वारा कदमा के ओल्ड फार्म एरिया मैदान में पहुंचे। कदमा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत करते हुए संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया की यात्रा का यह छठा वर्ष है यात्रा की शुरुआत 151 लोगों को तीन कोच बस के साथ ले जाकर की गई थी। आज धीरे-धीरे बाबा बैधनाथ की कृपा से 1100 शिव भक्त सुल्तानगंज जा रहे हैं। यात्रा पूरी तरह निःशुल्क है। किसी प्रकार की राशि किसी भी कांवरियों से नहीं ली जाएगी।

पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती का आशीर्वाद ले लेकर हुई यात्रा की शुरुआत

विकास सिंह ने कहा कई लोगों ने उनसे यात्रा में शामिल होने की बात कही थी लेकिन सुविधा अत्यधिक नहीं हो पाने के कारण 1100 शिव भक्तों को ही लेकर जाया जा रहा है। नहीं ले जाने वाले कांवरियों से सामूहिक रूप से विकास सिंह ने माफी मांगते हुए कहा कि संसाधन के अभाव के कारण उनकी इच्छा पूरी नहीं करवा पा रहे। आठ दिन चलने वाले इस कांवर यात्रा में शामिल लोगों को वाहन, धर्मशाला,भोजन, हर पड़ाव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। विकास सिंह ने बताया कि जमशेदपुर से निकलने के बाद लोकरात्रि के समय बंगाल के पुरुलिया में जैन धर्मशाला में रात्रि का भोजन कर सुबह सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान करेंगे सोमवार के दिन उत्तर वाहिनी गंगा का जल भर के शिव भक्त पैदल बाबा नगरी की और बढ़ेंगे पहला पड़ाव भागलपुर जिले के असरगंज के धांधी बेलारी धर्मशाला में किया गया है।

नवरात्रि के समय लोग भोजन कर विश्राम करेंगे इसी धर्मशाला में रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे या अतिथि के रूप में भागलपुर के डीएम उपस्थित रहेंगे। दूसरे दिन लोग कुमारसार नदी के समीप मुखिया जी के मठ दोपहर का भोजन कर आगे प्रस्थान करेंगे। रात्रि के समय लोग जलेबिया पहाड़ के ऊपर अन्नपूर्णा धर्मशाला में रात्रि का भोजन और विश्राम करेंगे। तीसरे दिन सुइयां बाजार स्थित बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के भवन में दोपहर को विश्राम कर आगे बढ़ेंगे और रात्रि के समय अब रखिए के बांका जी के धर्मशाला में रात्रि का पड़ाव निर्धारित किया गया है। चौथे दिन दोपहर को ईनारावरण के भूतनाथ धर्मशाला में ठहराव सुनिश्चित किया गया है। रात्रि के समय लोग गोडयारी नदी के पास सिक्किम धर्मशाला में रख कर बाबा नगरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

जलअर्पण करने के बाद लोग देवघर स्थित मारवाड़ी कावड़ संघ में विश्राम कर बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। पूरे आठ दिन चलने वाले इस यात्रा में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए दवाइयां डॉक्टर नर्स के साथ-साथ एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है जो जत्थे में शामिल रहेंगे। यात्रा में शामिल कांवरियों को ड्रेस कोड का वितरण किया गया है नीली टोपी और पीली गंजी से कांवरिया पहचाने जाएंगे। पूरा सिस्टम की मॉनिटरिंग करने के लिए काम में लगे सेवक वॉकी-टॉकी से लैस रहेंगे। कांवरिया पथ में रेडियम ड्रेस पहने साइकिल में सवार होकर पायलटिंग होता रहेगा जिससे यात्रा में शामिल सभी लोग सही पड़ाव में आसानी से पहुंच पाए। यात्रा में किसी को किसी प्रकार की और सुविधा न हो इसके लिए जमशेदपुर से ही एक बड़ा जनरेटर सेट भी ले जाया गया है।

विकास सिंह ने कहा कि बाबा बैधनाथ की कृपा से सब काम हो रहा है कर तो रहे सब बाबा बैद्यनाथ केवल नाम मेरा हो रहा है। विकास सिंह ने सभी यात्रा में शामिल कांवरियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप लोग के कारण ही सारा कार्यक्रम सफल हो पा रहा है, जिसके लिए भी आजीवन उनके आभारी और ऋणी रहेंगे। गाजे बाजे के साथ कदमा रंकनी मंदिर से पैदल उलियान होते हुए शहीद निर्मल महतों की प्रतिमा तक लोग बोल बम के नारे में झूमते गाते पहुंच कर 18 कोच के बस एवं छोटी गाड़ी के साथ सुल्तानगंज रवाना हुए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रचार्य डाक्टर अमर सिंह, शंभू नाथ सिंह, विनोद सिंह, विजय तिवारी, पूर्व डी आई जी राजीव रंजन सिंह, पूर्व कमिश्नर विजय सिंह, राज किशोर प्रसाद, दिनेश कुमार, राजेश सिंह, हलदर नारायण शाह, मंजु सिंह, राजन सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, अमरजीत सिंह राजा अभिमन्यु प्रताप सिंह, अमित अग्रवाल, अमरिंदर पासवान, सुमित श्रीवास्तव, रीता मिश्रा, नीरू सिंह, अरूण सिंह, चितरंजन वर्मा ,अमरिंदर मलिक,मनीष पांडे, केपी सिंह, चंचल भाटिया ,सुमो सिंह सरदार, प्रो यू पी सिंह, सहित सैकड़ो समर्थक और हजारों कांवरिया उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version