फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर स्थित टेल्को के जेम्को आजाद बस्ती के उत्क्रमित विद्यालय में गुरुवार को समाजसेवी करनदीप सिंह विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने प्राचार्य धनंजय मिश्रा से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि विद्यालय को शिक्षा विभाग के द्वारा हाई स्कूल घोषित किया गया है. यहां केजी से कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई होती है. पर यहां आज तक तीन क्लासरूम के भरोसे ही या विद्यालय चल रहा है जबकि बगल में एक भवन है जिसका निर्माण नहीं हुआ, वह बहुत जर्जर अवस्था में है.
वहीं करनदीप सिंह ने देखा कि क्लासरूम की छत झड़ रही है. उन्होंने शिक्षा विभाग से नए भवन निर्माण की तत्काल उचित मांग की है. उन्होंने देखा कि भवन के अभाव के कारण केजी,1,2, 3 के बच्चे एक क्लास में पढ़ रहे हैं और कक्षा 4 , 5 एक क्लास में, वही 6, 7 एक में तथा 8 वीं कक्षा के बच्चे बरामदे में बैठकर किसी तरह पढ़ रहे हैं.
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया की तीन शिक्षक के सहारे विद्यालय चल रहा है. उन्होंने दो शिक्षक की भी तत्काल मांग की है और विद्यालय में पीने का पानी तक बच्चों को उपलब्ध नहीं है. वहीं करनदीप सिंह ने बताया कि वे इस विषय में जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे, जो इस विषय में जल्द से जल्द कार्रवाई हो.