फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साउथ ईस्टर्न रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन के इंटीग्रेटेड री-डेवलपमेंट परियोजना का शनिवार को जमशेदपुर के सांसद बिधुत वरण महतो के कर-कमलों द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस कार्य में ₹284 करोड़ खर्च होंगे.
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा, चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी सहित रेलवे के वरिष्ठ उपस्थित थे.
जीएम ने बताया कि यह परियोजना टाटा नगर स्टेशन को एक विश्वस्तरीय, आधुनिक और यात्री-अनुकूल स्टेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह कार्य क्षेत्र के विकास और यात्रियों की सुविधा में मील का पत्थर साबित होगा।


