- 7वें भारतीय संस्कृति उत्सव में विधायक सरयू राय ने पर्यावरण केंद्रित विकास पर जोर दिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारत विकास संगम के तत्वावधान में कर्नाटका के कलबुरगी जिले के सेडम में 7वें भारतीय संस्कृति उत्सव के दौरान जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को सम्मानित किया गया. यह समारोह 28 जनवरी से 6 फरवरी तक आयोजित किया गया था. इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पर्यावरण केंद्रित विकास की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. श्री राय ने कहा कि प्रकृति केंद्रित विकास का मुख्य उद्देश्य मानव और प्रकृति के बीच संबंधों को पुनः स्थापित करना, पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना और सभी जीवों की समृद्धि को सुनिश्चित करना है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : एमपीएल-6 क्रिकेट का शानदार आगाज, 16 टीमों में होगी खिताबी भिड़ंत
उन्होंने यह भी कहा कि देश भर में कई सजग व्यक्तियों और संगठनों का प्रयास उम्मीद जगाता है कि जल्द ही मानव केंद्रित विकास की जगह प्रकृति केंद्रित विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. इस बदलाव से प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. कार्यक्रम में भारत विकास संगम के संस्थापक और प्रख्यात विद्वान केएन गोविंदाचार्य भी उपस्थित थे. उन्होंने श्री राय को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया. इस समारोह ने यह संदेश दिया कि भविष्य में हमें प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए समग्र विकास की दिशा में काम करना होगा.