फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद को लेकर होने वाला चुनाव मौसम के हिसाब से मिजाज बदल रहा है. चुनाव की घोषणा होनी अभी बाकी है, लेकिन उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार की गर्मी सर चढ़कर बोल रही है. विपक्षी उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू और उनके समर्थक पूरे जोश के साथ प्रचार करने में लगे हुए हैं. पूरी टीम का एक ही लक्ष्य है निशान सिंह को गद्दी से उतरना.
इसी बीच विपक्षी खेमे का चुनाव प्रचार गुरुवार तब रोचक देखा गया, जब साकची बाजार में हरविंदर सिंह मंटू के साथ देवेंद्र मारवाह उर्फ राजू मारवाह को व्यापारियों ने एक साथ देखा. व्यापारी यह नजारा देख गदगद हो गए और सभी ने एक स्वर में हरविंदर सिंह मंटू को समर्थन देने का वादा किया.
इस दौरान झंडा चौक, फ्रूट मार्केट, डालडा लाइन, रुई लाइन, स्टेट माइल रोड, बाटा चौक में हरविंदर सिंह मंटू और राजू मारवाह ने धुंआधार प्रचार अभियान चलाया. वोटरों ने कहा कि हरविंदर सिंह मंटू जब प्रधान थे, उन्होंने संगत के लिए बहुत कुछ किया है. खासकर व्यापारियों के सुख दुख में भी उनके साथ एक पैर में खड़े रहे. सो अब हमभी उन्हें प्रधान पद के चुनाव में खुला समर्थन देकर जिताने का काम करेंगे. कोई भी जरूरतमंद को वह आज भी खाली हाथ नहीं जाने देते हैं. उनका व्यवहार हम व्यापारी भाईयों को लुभाता है. वह बाजार के लोगों के हितैषी हैं. संगत जागरूक है और वह उन्हें सेवा का मौका देगी.
इस अभियान में जोगिंदर सिंह जोगी, अजीत गंभीर, हरदयाल सिंह, अमनदीप सिंह, हीरा सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, पूरन सिंह, रोकी सिंह, रिकराज सिंह रिकी, अमरीक सिंह, अवतार सिंह, हरजीत सिंह, एसपी काले, हन्नी सिंह, गोल्डी सबलोक, दीपक गिल, त्रिलोचन सिंह पप्पी बाबा, जुगनू सिंह, रमनदीप सिंह जिम्मी, अमन सिंह, नवराज मारवाह, पाल्ली सिंह, बिट्टू सिंह आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद रह रहे हैं.