फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर जिला बार संघ के वरीय अधिवक्ता सुरजीत कुमार दत्ता उर्फ दोलन दादा लगभग 3:00 बजे मूर्छित होकर कोर्ट में गिर गए। सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर पहले उन्हें टेबल पर लिटाया। उसके बाद जमशेदपुर जिला बार संघ के महासचिव कुमार राजेश रंजन, उपाध्यक्ष बलाई पंडा, उनके साथ लॉयर्स डिफेंस के परमजीत कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार मिश्रा, अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, पवन कुमार के साथ सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर सर्वप्रथम उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में जाकर भर्ती कराया।
जहां उनकी बेटी ईशानी दत्ता और उनकी पत्नी भी अस्पताल पहुंच गई। डाक्टर ने उनकी हालत गंभीर बताई है। उन्होंने बताया है कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है और जल्द से जल्द उनका अच्छा इलाज करना जरूरी है।