पत्रकार जफर आगा के निधन की सूचना है. उनका निधन आज सुबह नई दिल्ली में हुआ है. जफर आगा अंग्रेजी, उर्दू और हिंदी तीन भाषाओं के अनुभवी पत्रकार और स्तंभकार थे. वे साल 2017 में नेशनल हेराल्ड से जुड़े थे. वे कौमी आवाज में भी वरिष्ठ पद पर रहे. इसके
अलावा पूर्व में वह एसोसिएटेड जर्नल्स (नवजीवन सहित) के प्रधान संपादक थे. जफर आगा 1980 के दशक की शुरुआत में पैट्रियट समूह के साथ पत्रकारिता में शामिल हुए, इंडिया टुडे जैसे प्रमुख प्रकाशनों में काम किया.

