फतेह लाइव, रिपोर्टर.


दक्षिण पूर्व रेलवे आरपीएफ में 31 निरीक्षकों का तबादला किया गया है. सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आईजी ने यह कदम उठाये हैं. सीकेपी से तेज तर्रार कमांडर भोला सिंह को संतरागाछी भेजा गया है.
विक्रम सिंह को भी खड़गपुर को कूच किया गया है. टाटा से सीआईबी के निरीक्षक शैलेश चंद्रा को उनकी मनमुताबिक जगह सीनी मिल गई है. कमलेश सोरेन को सीकेपी पोस्ट भेजा गया है.