• नए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर ने संभाला पद

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सरायकेला स्थित चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यालय में आज जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (D.C.P.O) नरेंद्र सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी के सदस्य सैयद आयाज़ हैदर, चाइल्ड हेल्प लाइन की कोर्डिनेटर कविता मिश्रा, युवा संस्था के मुकेश कुमार पांडेय और अन्य सदस्य मौजूद थे. सभी ने नरेंद्र सिंह को माला पहनाकर और उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. श्री हैदर ने बताया कि नरेंद्र सिंह का स्वभाव बहुत सरल था और वे अपने सहकर्मियों के साथ हमेशा अच्छे रिश्ते रखते थे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : गर्मियों में पक्षियों की मदद के लिए समर्पण संस्था का पहल, गोलपहाड़ी में जागरूकता अभियान शुरू

नए पदाधिकारी संतोष ठाकुर के नेतृत्व में बाल संरक्षण कार्यों को नई दिशा मिलेगी

नरेंद्र सिंह का स्थानांतरण कोडरमा हो गया है और उनके स्थान पर संतोष ठाकुर ने सरायकेला में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के पद का कार्यभार संभाल लिया है. चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और बाल संरक्षण के कार्यों को निरंतर प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version