फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड बीजेपी पूरे लय में है. महागठबंधन जहां अबतक यह तय कर पाने में विफल रही है कि कितने सीटों पर कौन कहां से चुनाव लड़ेगा वहीं बीजेपी ने न केवल प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं बल्कि प्रत्याशियों के जीत की रणनीति बनाने में भी जुट गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खुद पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर प्रत्याशियों के जीत की रूपरेखा तय कर रहे हैं. उक्त बातें शनिवार से कोल्हान दौरे पर आए बाबूलाल मरांडी ने कही.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में गुम्बद बेस की ढलाई हुई, संगत ने की सेवा, सांझी आवाज ने प्रधान को किया सम्मानित

शनिवार को जहां बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के जीत को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रायखुमारी करते हुए उन्हें जरूरी टिप्स दिए वहीं रविवार को बाबूलाल मरांडी सरायकेला पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यालय में सरायकेला विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सहित भाजपा के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने बताया कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : क्या गुंडे तय करेंगे कौन चुनाव लड़े – कुलविंदर

महागठबंधन के पास कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो एनडीए के उम्मीदवारों का मुकाबला कर सके. पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए कमर कस चुका है. वहीं सरयू राय के खिलाफ धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान का धमकी भरा ऑडियो वायरल होने के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने इसे विपक्ष का एक चुनावी हथकंडा बताया. उन्होंने भी इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है. ढुल्लू महतो या पार्टी के किसी भी नेता या कार्यकर्ता के साथ गैंगस्टर प्रिंस खान का कोई संबंध नहीं है. इधर सिंघम लोकसभा सीट से प्रत्याशी गीता कोड़ा ने बताया कि कार्यकर्ताओं का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. इस बार भी सिंहभूम सीट पर जीत दर्ज होगी इसके लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version