फतेह लाइव, रिपोर्टर
पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार सोमवार को कुचाई थाना (दलभंगा ओपी) अंतर्गत ग्राम रामडीह गांव के लोगों के बीच अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दलभंगा ओपी प्रभारी के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को हिन्दी एवं मुण्डारी भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. तथा साथ ही साथ शराब के दुष्प्रभाव एवं डायन बिसाही से संबंधित भी अहम जानकारियां दी गई.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : नववर्ष के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयार