फतेह लाइव, रिपोर्टर.










सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड के एदोल गांव में एदोल सार्वजनिक पूजा कमेटी के द्वारा शिव गाजन पर्व का आयोजन किया गया. गाजन पर्व में एदोल सह अगल-बगल गांव से करीब 400 की संख्या में लोग शिव गाजन पर्व का भोक्ता बने. इस पर्व में अगल-बगल क्षेत्र के विभिन्न गांव से काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. कमेटी के तापस विषय ने कहा ईस शिव गाजन पर्व 250 वर्ष के आगे पूर्वजों के द्वारा प्रारम्भ किया गया था. इसमें 13 भोक्ता होता है.
इसे भी पढ़ें : फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह 20 हजार रुपये देकर छूटे, शराब बरामदगी में हुई थी कार्रवाई
अच्छे फल प्राप्ति के लिए रखी गई मन्नत
उन्होंने कहा 20 मई को फोलार हुआ इसमें करीब 400 की संख्या में भक्तों द्वारा गांव के नजदीकी तालाब में नहा कर बाबा के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करके मन्नते की गई. 21 मई को भक्तों ने तालाब में नहा कर पहली बार पाठ घट लाया गया. दूसरी गोरिया भार एवं भोर 3:00 बजे कालिका घट लाया गया. जिसके पश्चात भक्तों द्वारा बाबा के मंदिर में भक्ति भाव से पूजा अर्चना करके अच्छे फल प्राप्ति के लिए मन्नत रखी गई. मौके पर कमेटी के तापस विषय, अंशु साहू, बिरजू नन्दी, महेश्वर गोप, झंटू दे, शंभू सरदार, अनुकूल मोड़ल, प्रदीप दे, उत्तम दास आदि उपस्थित रहे.