• सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय के चाय दुकान पर रिश्वत लेते हुए हुई गिरफ्तारी
  • लिपिक ने अनुकंपा नौकरी वाले कर्मी से ग्रुप बीमा का पैसा निकालने के बदले मांगी थी रिश्वत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को सरायकेला-खरसावां ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के लिपिक खेत्रमोहन महतो को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम ने लिपिक को जिला मुख्यालय के बाहर एक चाय दुकान से पकड़कर उसके पास से रिश्वत के नोटों की गिनती करवाई. इसके बाद उसे विधिवत हिरासत में लेकर जमशेदपुर एसीबी मुख्यालय भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला दूरसंचार समिति की बैठक

एसीबी डीएसपी इंद्रदेव राम ने बताया कि लिपिक ने राहुल कुमार नामक एक अनुकंपा पर नौकरी कर रहे कर्मी से उसके पिता के ग्रुप बीमा का पैसा निकलवाने के बदले रिश्वत की मांग की थी. राहुल कुमार ने रिश्वत देने से इंकार किया और इसकी शिकायत एसीबी से की. एसीबी की कार्रवाई के बाद जिला मुख्यालय में खलबली मच गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version