फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

रोटरी गिरिडीह द्वारा आयोजित सात दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का उद्घाटन गिरिडीह के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी सुरेश जालान और उनकी धर्मपत्नी रेणु जालान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. यह कैंप 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक चलेगा, जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया अमेरिका से आए डॉ. टॉम गैंफर और डॉ. ब्लैक की अध्यक्षता में 16 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम लोगों की प्लास्टिक सर्जरी करेगी. रोटरी गिरिडीह पिछले कई वर्षों से इस प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहा है, और इस वर्ष भी यह पहल जारी रखी गई है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : आरके महिला कॉलेज में ब्लैक डे पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित

उद्घाटन समारोह में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, सुभाष घोष, राजेंद्र बगड़िया, डॉ. मो. आजाद, लक्खी गौरीसरिया, नबीन सेठी, डॉ. विनय गुप्ता, प्रदीप डालमिया और कई अन्य सदस्य मौजूद थे. इस कैंप के दौरान, जिन मरीजों को प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता है, उन्हें यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी. रोटरी गिरिडीह द्वारा किए गए इस प्रयास से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही हैं, और यह पहल उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक अहम कदम साबित होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version