• छापेमारी में बरामद हुए नकली सर्टिफिकेट, कंप्यूटर जब्त करने की तैयारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 6 स्थित ओसम रिसोर्सेस नामक एक दुकान पर बुधवार को छापेमारी की गई. आरोप है कि इस दुकान के संचालक द्वारा नकली सर्टिफिकेट बनाए जाते थे, जिन्हें विदेश में नौकरी दिलाने के लिए उपयोग किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिनका आंकलन किया जा रहा है. पुलिस अब मौके से बरामद कंप्यूटर को जब्त करने की तैयारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें Potaka : सीओ कार्यालय में पंहुची असहाय वृद्ध पीड़िता, सीओ ने रिश्तेदारों के खिलाफ कार्रवाई का लिया निर्णय

एसडीओ शताब्दी मजूमदार की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि संचालक नकली सर्टिफिकेट बना रहा है. शिकायत को सही पाते हुए एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने यह छापेमारी की. इससे पहले भी मानगो के आजादनगर में पूर्व एसडीओ पारुल सिंह ने नकली सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version