फतेह लाइव, रिपोर्टर

पिछली-शंकरदा रोड में रोड किनारे मिट्टी डालने वाली काम कर रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आकर बाइक सवार शिवा पात्र, बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल पहूंचे और तुरंत पोटका थाना प्रभारी को दूरभाष पर सूचित किया तथा 108 एंबुलेंस को सूचना दी. करुणामय मंडल द्वारा थाना प्रभारी पोटका को घायल के नाजुक स्थिति की सूचना दिए जाने पर थाना प्रभारी रवि मुंडा तुरंत घायल के घर पंहुचे तथा एंबुलेंस के आने में हो रही देरी को देखते हुए कर्तव्य एवं मानवता का मिशाल पेश की और अपने गाड़ी में ही उसे उठाकर तेज रफ्तार से अस्पताल की ओर प्रस्थान किए. अंतत: रास्ते में एंबुलेंस मिला तथा घायल को उनके द्वारा एमजीएम के लिए भेज दिया गया. घटना शंकरदा से पोटका की ओर जाने वाले रास्ते में तांतीर बांध के समीप घटी है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार है.

इसे भी पढ़ें : Potka : प्राकृतिक वादियों की गोद में बसा है प्रसिद्ध मंदिर बाबा मुक्तेश्वर धाम

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version