फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के गौसनगर में दुकानदार से विवाद के बाद 10 से 12 युवकों ने दुकानदार की पिटाई कर 5000 रुपए छीन लेने और दुकान में तोड़पोड़ करने का मामला सामने आया है. घटना के बारे में दुकानदार हिसाऊदीन ने थाना में लिखित शिकायत करते हुए कहा कि, उसका गौशनगर में एचके स्टोर नामक दुकान है. सुबह में वह दुकान में था, इसी बीच मुर्शिद नामक युवक समान मांगने लगा.
उसके थोड़ी देर में देने की बात कहने पर वह विवाद करने लगा. इस बीच दोनों के बीच धक्का मुक्की होते देख स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कर दिया, लेकिन मुर्शिद ने फोन कर अपने सहयोगी और परिचितों को बुला लिया.
इसके बाद सभी ने दुकान में घुसकर हिसाऊदीन की जमकर पिटाई कर दी. वहीं दुकान में भी तोड़फोड़ करने लगे. इधर हो हंगामा होते देख स्थानिवासी जुटने लगे, यह देख वे लोग दुकान के गले में रखे 5000 रुपए लेकर फरार हो गए, जिसका दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरे घटनाक्रम कैद हो गई,
इधर घटना के बाद हिसाऊदीन ने स्थानीय थाना में मुर्शीद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट कर लूट का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की धड़ पकड़ में जुट गई है.