फतेह लाइव, रिपोर्टर

कबीर ज्ञान मंदिर में श्रीमद्भगवद् गीता जयंती का भव्य आयोजन 11 तथा 12 दिसंबर को किया जाएगा. इस भव्य  आयोजन को लेकर गिरिडीह के सिरसिया स्थित कबीर ज्ञान मंदिर मे व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है. मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी के ही दिन श्रीमद्भगवद्गीता का उपदेश भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को निमित्त बनाकर मानवमात्र को दिया था. तदनुसार 11 दिसम्बर 2024 को अमृतोपम गीता ग्रंथ की 5161वीं जयंती है. इस पावन अवसर पर 11 एवं 12 दिसंबर 2024 को श्री कबीर ज्ञान मंदिर के पावन प्रांगण में भव्य गीता जयंती का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स से सेवानिवृत पांच कर्मचारियों के लिए आयोजित हुआ सम्मान समारोह

सद्गुरु मां ज्ञान ने इस अवसर पर कहा कि ‘आज का मानव – जीवन अशांति और अज्ञान का पर्याय बन गया है. ऐसे में गीता वह संजीवनी बूटी है, जो मानव को दहकते दुखों से निकालकर शांति व सुख की ममतालु गोद में समेट लेने की क्षमता रखती है. इस दिव्य अवसर पर गीता ग्रंथ के अखंड पाठ में डुबकी लगाकर व्यक्ति ग्रहदोष, पितृदोष, दारिद्रयोग, विपन्न योग, शनि की साढ़ेसाती, ग्रहनदोष आदि अनेकानेक ताप-दुःखों से मुक्त होकर परम सौभाग्य को प्राप्त कर सकता है.’

इसे भी पढ़ें : Ranchi Divison : ऑपरेशन उपलब्ध – आरपीएफ हटिया ने यात्रियों से टिकटों की जलसाजी करने वाले को दबोचा

कार्यक्रम इस प्रकार है –

दिनांक 11 दिसम्बर – प्रातः 8 बजे, ‘सदगुरु मां ज्ञान’ के द्वारा मंगलाचरण उद्बोधन के साथ सम्पूर्ण गीता का सस्वर अखंड पाठ, आरती, पूजन. दिनांक 12 दिसम्बर प्रातः 8 बजे से मंगलाचरण उद्बोधन, गीता महायज्ञ, आरती, पूजन, प्रसाद वितरण.

इस गीता ज्ञान महायज्ञ में आप श्रद्धालुगण स्वयं सम्मिलित होने के साथ ही अपने मित्रों, रिश्तेदारों को भी शामिल होनें के प्रेरित करने हेतु निवेदन किया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version