• कुत्तों से बचाकर हिरण को सुरक्षित घर में रखा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बुधवार की रात दलमा के जंगल से भटक कर एक नर हिरण गुरुवार की सुबह बोड़ाम बाजार पहुंच गया. अहले सुबह करीब 5 बजे, बोड़ाम के समीप हिरण को देख कुत्तों के झुंड ने उसे दौड़ा लिया, जिससे वह श्यामापद गोप के घर के आंगन में लगे जाल में फंस गया. कुत्तों ने उसपर हमला करना शुरू कर दिया और हिरण को नोचकर घायल कर दिया. आवाज सुनकर श्यामापद गोप घर के बाहर निकले और कुत्तों से हिरण को बचाकर उसे अपने घर में सुरक्षित रखा. घायल हिरण के शरीर पर कई जगह जख्म हो गए थे, और गोप ने उसे जड़ी-बूटी से उपचार किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कंपनी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी राहुल तिवारी गिरफ्तार

कुत्तों से बचाकर गोप ने हिरण को सुरक्षित किया

इसके बाद गोप ने घटना की सूचना बोड़ाम थाना और वन विभाग को दी. बोड़ाम थाने के सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद मजीद ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने हिरण को देखने के लिए वहां पहुंचने शुरू कर दिए. कुछ ग्रामीणों का मानना था कि दलमा में घूम रहे बाघ की वजह से यह हिरण का बच्चा जंगल से भागकर गांव में आया था. सुबह करीब 10 बजे वन विभाग की टीम पहुंची और हिरण को गाड़ी में लादकर सुरक्षित स्थान पर ले गई. वन विभाग ने श्यामापद गोप की बहादुरी की सराहना की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version