जमशेदपुर।






































गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा में अरदास के उपरांत 8 सदस्य जत्था शनिवार को गुरुघरों के दर्शन के लिये सड़क मार्ग से रवाना हुआ. सिख संगत का यह जत्था मुख्य रूप से गुरुद्वारा साहिब नानकमत्ता, हेमकुंड साहिब, पोंटा साहिब, आनंदपुर साहिब, दरबार साहिब अमृतसर एवं फतेहगढ़ साहिब के दर्शन कर 11 जुलाई को वापस शहर लौटेगा.
जत्थे की रवानगी में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सह सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि के कार्यवाहक प्रधान सरदार कुलदीप सिंह, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला, मीत प्रधान चंचल सिंह, बीर खालसा दल के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह रिंकू, आग़ाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह इंदर, टिनप्लेट गुरुद्वारा के सुरिंदर सिंह, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर, सुखजीत कौर, सीतारामडेरा गुरुद्वारा की प्रधान बीबी कमलजीत कौर, जगतार सिंह नागी, कमलजीत भाटिया ने संयुक्त रूप से जत्थे में शामिल सदस्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया. जत्थे में शामिल हरविंदर सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब की उनकी 20वीं यात्रा है. जत्थे में मुख्य रूप से सरदार श्याम सिंह भाटिया, हरविंदर सिंह, ओंकार सिंह, अरविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह भाटिया, हरविंदर सिंह हैरी, सूरत कुमार पुरोहित शामिल हैं. “जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल” के जयकारे के साथ जत्था रवाना हुआ. इस दौरान सीतारामडेरा का इलाका भक्तिमय हो गया.