- श्रमिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
1 मई को सीपीआई(एम) सिंदरी कमिटी द्वारा रंगामाटी सिंदरी में अंतरराष्ट्रीय मई दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत लाल ध्वज फहराने से हुई, जिसे हेमंत कुमार जयसवाल ने फहराया. इसके बाद शिकागो के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. विचार गोष्ठी में सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि मई दिवस श्रमिकों की मेहनत और योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि शिकागो के अमर शहीदों ने आठ घंटे कार्य के अधिकार की मांग के लिए अपनी जान दी थी, लेकिन आज भी कार्य के घंटे तय नहीं हैं और श्रमिकों से 12 से 14 घंटे काम लिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बालाजी ऑटो वर्क्स से बोलेरो चोरी के आरोपी ड्राइवर को न्यायालय ने दी जमानत
मजदूरों के अधिकारों का हनन करने के खिलाफ संघर्ष का आह्वान
विकास कुमार ठाकुर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि श्रम अधिकारों को चार कोड में बांटकर मोदी सरकार मजदूरों के अधिकारों का हनन कर रही है, जिसका विरोध लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने आगामी 20 मई को केंद्रीय औद्योगिक हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. एडवा नेत्री रानी मिश्रा ने कहा कि आज भी महिलाओं को समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं मिलता, और इस संघर्ष को भी जारी रखा जाएगा. इस अवसर पर राज नारायण तिवारी, नरेंद्र नाथ दास, राम लाल महतो सहित अन्य नेताओं ने भी हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया.