- सिंदरी में सीपीएम नेता ने आगामी हड़ताल को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज करने का किया ऐलान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सीपीएम के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने 16 मई को प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन और विभिन्न श्रमिक संगठनों ने 15 मई को दिल्ली में बैठक की. इस बैठक में 20 मई की देशव्यापी हड़ताल की तिथि को आगे बढ़ाकर अब 9 जुलाई को हड़ताल और चक्का जाम की तारीख तय की गई है. श्री ठाकुर ने बताया कि इस हड़ताल की सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : छोटानागरा में चल रहे संयुक्त अभियान के दौरान वज्रपात से सीआरपीएफ के एक अधिकारी शहीद, तीन घायल
विकास कुमार ठाकुर ने भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब देश गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है, तब सरकार श्रम संहिताओं को लागू करने और काम के घंटे बढ़ाने का दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि इससे ट्रेड यूनियन अधिकारों पर भी आक्रामक हमला किया जा रहा है, जिसका जवाब देश के मजदूर किसान आगामी 9 जुलाई को सफल हड़ताल और चक्का जाम के माध्यम से देंगे.