- हैकाट्रॉन 2025 ने नवाचार, रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता का उत्सव मनाया, विजेता टीमों को सम्मानित किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
13 मई 2025 को बीआईटी सिंदरी के हैकाथॉन एंड कोडिंग क्लब (HNCC) द्वारा आयोजित 36 घंटे का राष्ट्रीय स्तर का हैकाथ्रॉन 2025 सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में देशभर से विभिन्न तकनीकी संस्थानों की टीमों ने भाग लिया, जिनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड की टीमें शामिल थीं. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवाचार और तकनीकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी विजेता टीमों को उनकी मेहनत और तकनीकी कौशल के लिए सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक डॉ. डी.के. सिंह, कुलपति, झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (JUT) रहे, जबकि बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रो. पंकज राय ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एस.सी. दत्ता, विभागाध्यक्ष – CSE और IT विभाग रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री गुरुनानक विद्यालय के छात्रों का सीबीएसई 10वीं और 12वीं में उम्दा प्रदर्शन
हैकाट्रॉन 2025 में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया
हैकाट्रॉन 2025 में विभिन्न संस्थानों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रथम स्थान प्राप्त किया टीम 007 ने, जो बीआईटी सिंदरी की टीम थी. द्वितीय स्थान पर टीम ओसिरिस रही, जो बीआईटी मेसरा, रांची से थी. तृतीय स्थान पर टीम कोड कैटेलिस्ट ने कब्जा किया, जो यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, प्रयागराज से थी. इस कार्यक्रम में तकनीकी और शैक्षणिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियाँ पैनल का हिस्सा रही थीं, जिनमें संतोष घोष, सालेहा खान, मसूम मालिक और डॉ. दिनेश प्रभाकर शामिल थे. इन सभी ने तकनीकी दिशा और मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे छात्रों को उनके विचारों को सशक्त समाधान में बदलने का अवसर मिला.
इसे भी पढ़ें : Potka : पोटका के विद्या भारती इंग्लिश स्कूल का 10वीं परीक्षा में 100% रिजल्ट, कुमारी प्रिया बनी स्कूल टॉपर
बीआईटी सिंदरी के शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना
इस हैकाट्रॉन कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआईटी सिंदरी के अनुभवी शिक्षकों और छात्रों की मेहनत और सहयोग का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम के दौरान, प्रो. खुस्तर अंसारी, विकास कुमार सिंह, विजय बेसरा, सचिन कुमार, जितेन्द्र कुमार और मुकेश चंद्र जैसे शिक्षकों ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया और उनके विचारों को आगे बढ़ाया. इस आयोजन को फाइनल ईयर के छात्रों – सौमिक घोषाल, अनुज कुमार बर्णवाल, अभय आनंद, रुचि प्रिया, रशिका कुमारी और पीयूषा कुमारी ने भी शानदार नेतृत्व दिया. इस कार्यक्रम को कई प्रतिष्ठित प्रायोजकों और सहयोगी संस्थाओं ने सशक्त किया, जिनमें सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), माया डेटा प्राइवेसी, अमूल इंडिया, गीक रूम, देवफोलियो, ईटीएच इंडिया, बिटसा इंटरनेशनल, डेवटाउन और टेकनिक्स इंडिया प्रमुख हैं. कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि इस तरह के आयोजन देश के भविष्य के तकनीकी डेवलपर्स में नवाचार, तकनीकी समझ और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं.