• श्रम कोड, खनिज लूट और आदिवासी दमन के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा माले
  • माले की बैठक में तय हुई आंदोलन की दिशा, जनता से जुड़ने पर ज़ोर

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सिंदरी के बिरसा समिति परिसर में 5 जुलाई को भाकपा माले की बैठक राज्य सदस्य सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का उद्देश्य 9 जुलाई 2025 को प्रस्तावित आम हड़ताल को सफल बनाना था. बैठक में श्रमिक विरोधी चार श्रम कोड, खनिज संसाधनों की कॉर्पोरेट लूट, आदिवासियों पर हो रहे दमन और उन्हें नक्सली बताकर की जा रही हत्याओं के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई गई. तय किया गया कि माले कार्यकर्ता गौशाला मोड़ को दो घंटे के लिए जाम कर विरोध दर्ज कराएंगे.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बैंक मोड़ फ्लाइओवर के दोनों लेन पर कल से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां

आम हड़ताल को लेकर माले का ऐलान गौशाला मोड़ पर होगा प्रदर्शन

बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि माले सड़क से सदन तक संघर्ष को तेज करेगा और जनता को हक व अधिकार दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी. रणनीति तय करने को लेकर बैठक में सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, विमल रमानी, जितु सिंह, दशरथ ठाकुर, मुन्ना मुखिया, राजू पांडेय, राजा बाबू, सुभम सिंह, गोपाल महतो, राजेश कुमार, राहुल सिंह, जेपी सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version