फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिंदरी विधानसभा के भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह के जन्मदिन को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर लक्की सिंह ने केक काटा और जरूरतमंदों को नए वस्त्र दान किए. इससे पूर्व उन्होंने मीरा मोहन उद्यान में कृष्ण भगवान की पूजा कर संजीव सिंह की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की, साथ ही झरिया विधानसभा में उनकी वापसी की भी कामना की. इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे जिन्होंने संजीव सिंह जिंदाबाद, रागिनी सिंह जिंदाबाद और लक्की भैया जिंदाबाद के नारे लगाए. यह आयोजन भाजपा नेताओं और समर्थकों के बीच उत्साह और एकता का प्रतीक बना.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रघुवर दास ने जेम्को आजाद बस्ती में सरस्वती पूजा पंडाल का किया दौरा, क्लब के सदस्यों से की मुलाकात