• सिंदरी फर्टिलाइजर विस्थापितों के हक अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करने का दिया आश्वासन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बुधवार को सिंदरी बस्ती स्थित काली मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सिंदरी विधानसभा के विधायक चंद्र देव महतो ने ग्रामीणों और सिंदरी फर्टिलाइजर विस्थापित मोर्चा के सदस्यों से मुलाकात की. विधायक महतो ने स्थानीय जमींदाताओं की समस्याओं को ध्यान से सुना और कहा कि जिनकी भूमि सिंदरी फर्टिलाइजर में गई है, उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किया गया है. उन्होंने इस स्थिति को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह लोग ठगे गए हैं और इनके साथ अन्याय हुआ है. विधायक महतो ने ग्रामीणों से यह भी कहा कि इस मुद्दे पर तेज और जोरदार आंदोलन की जरूरत है, और वह इस संघर्ष में ग्रामीणों के साथ हैं.

इसे भी पढ़ें Sindri : टेक जेनेसिस : नवीनतम तकनीकी चुनौतियों पर छात्रों और संकाय सदस्यों के बीच हुआ प्रस्तुतियों का आदान-प्रदान

ग्रामीणों के हक के लिए आंदोलन का ऐलान

विधायक महतो ने यह भी आश्वासन दिया कि ग्रामीणों को रोजगार, पीने का पानी, आवास, पेंशन और अन्य मूलभूत सुविधाओं के अधिकार दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. बैठक में सिंदरी विधायक बबलू महतो, पार्षद गोपाल महतो, भक्ति पद पाल, स्वपन सरकार, जयदेव पाल, गौतम दत्ता सहित कई प्रमुख लोग और सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे. यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम था, जिसमें स्थानीय समस्याओं को उठाने और उनके समाधान के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version