फतेह लाइव, रिपोर्टर

20 मई को सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन से हुई. मुख्य अतिथि शशि भूषण कुमार गुप्ता (सचिव), सुनील कुमार पाठक (प्राचार्य), बच्चनेश्वर ठाकुर (वरिष्ठ आचार्य), पंकज तिवारी और भगवान सिंह (कार्यक्रम प्रमुख) के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था. इस अवसर पर प्राचार्य सुनील कुमार पाठक ने छात्रों के परिश्रम और सफलता की सराहना की और कहा कि इन छात्रों ने न केवल पढ़ाई में बल्कि खेलकूद, प्रश्नमंच, संगीत और अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Thief Case : मानगो आजादबस्ती में बंद घर में चोरों का धावा, 4 लाख के जेवर, एक लाख नगद और चेक भी लेकर हुए रफू-चक्कर

विद्यालय में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया

कार्यक्रम में शशि भूषण कुमार गुप्ता ने कहा कि यह सफलता की शुरुआत है और 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए नए अवसर खुलते हैं. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने रुचि के अनुसार क्षेत्र का चयन करें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें ताकि वे एक सफल नागरिक बन सकें. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों में राष्ट्रीयता और सांस्कृतिक मूल्यों का निर्माण करें और उन्हें परिवार, समाज और देश के प्रति अपने दायित्व का अहसास कराएं. कार्यक्रम का समापन भगवान सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version