फतेह लाइव, रिपोर्टर
सीपीएम के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा 104 भारतीय नागरिकों के निर्वासन के तरीके की कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि इन भारतीय नागरिकों को अमेरिकी सैन्य विमान में लंबी यात्रा के दौरान हथकड़ी लगा कर, बिना किसी मानवीय दृष्टिकोण के साथ यातना दी गई. विकास ठाकुर ने इसे निंदनीय और अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि यह हर प्रकार से भारतीय नागरिकों के सम्मान और मानवाधिकारों का उल्लंघन है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एक क्लिक में पढ़ें मानगो में अपराध की दो खबरें
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने इस मामले में खामोशी पर डरपोक रवैया अपनाया है, जबकि भारतीय नागरिकों के साथ होने वाली इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कड़ा विरोध किया जाना चाहिए. उन्होंने सरकार से अपील की कि यदि ऐसे और मामलों में भारतीय नागरिकों का निर्वासन किया जाता है, तो उनके साथ सम्मानजनक और मानवीय तरीके से पेश आया जाए.