फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बीआईटी सिंदरी के निदेशक डॉ. पंकज राय ने संस्थान के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि 15 से 17 नवम्बर 2024 तक तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें बीआईटी सिंदरी की स्थापना के 75 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को संजोते हुए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस विशेष अवसर पर संस्थान के तकनीकी, शैक्षणिक और सांस्कृतिक योगदान को सम्मानित करते हुए कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी. उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से अनेक प्रतिष्ठित अतिथियों के भाग लेने की संभावना है, जिनमें अलुमनाई, शिक्षाविद, उद्योगपति और शोधकर्ता शामिल होंगे. उनके समर्पित योगदान से बीआईटी सिंदरी के प्रगति पथ को प्रेरणा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें ; Jamshedpur : घाघीडीह बाल सप्रेषण गृह में बाल दिवस का आयोजन
समारोह के दौरान विभिन्न विषयों पर सेमिनार, कार्यशालाएँ और विशेष चर्चाएं आयोजित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य शिक्षार्थियों और पेशेवरों को नए विचारों और तकनीकों से परिचित कराना है. इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतम शोध और विकास के बारे में जानने का अवसर मिलेगा. डॉ. राय ने यह भी बताया कि इस प्लेटिनम जुबली का आयोजन न केवल बीआईटी सिंदरी की अद्वितीय उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा, बल्कि इसके भविष्य की दिशा को भी स्पष्ट करेगा. इस आयोजन के माध्यम से संस्थान के योगदान को व्यापक रूप से प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे यह कार्यक्रम एक प्रेरणास्रोत बनेगा और संस्थान के नए लक्ष्यों की ओर अग्रसर होने में सहायक होगा.