झारखंड सरकार ने छह आईपीएस को दिया प्रमोशन, इनके साथ एक दर्जन अन्य अधिकारियों को भी सौंपी नई जिम्मेदारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साल के अंतिम दिन झारखंड सरकार ने छह आईपीएस को प्रोन्नति देते हुए उन्हें नए साल का तोहफा दिया है. उन्हें अलग-अलग जगहों पर पदस्थापित भी कर दिया गया है. इसके अलावा एक दर्जन अन्य आईपीएस को भी अलग-अलग जगहों पर पदस्थापित किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार की रात जारी कर दी गई है.
एक नजर में देखें, किनकी कहां की गई पोस्टिंग
मनोज कौशिक को एडीजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए सीआईडी एडीजी बनाया गया, वो रांची जोनल आईजी के प्रभार में भी रहेंगे. अजय लिंडा को आईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए सीआईडी आईजी बनाया गया. नौशाद आलम को स्पेशल ब्रांच डीआईजी बनाया गया है. किशोर कौशल को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए पलामू डीआईजी बनाया गया है. वह धनबाद, जमशेदपुर, रांची जैसे शहरों में एसएसपी रह चुके हैं. अंजनी झा को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए हजारीबाग डीआईजी बनाया गया. मो. अर्शी को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए होमगार्ड डीआईजी बनाया गया.
आनंद प्रकाश डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए बोकारो डीआईजी बनाया गया. श्रीकांत सुरेश राव खोतरे को सिमडेगा एसपी बनाया गया. कैलाश करमाली को होमगार्ड एसपी बनाया गया है. शिवम प्रकाश को राज्यपाल का परिसहाय बनाया गया. निखिल राय को एएसपी एसीबी बनाया गया. श्रुति को एएसपी एसीबी बनाया गया. अभिनाश कुमार को जैप 7 कमांडेंट बनाया गया. दीपक कुमार को जैप 5 कमांडेंट बनाया गया. मजरूल होदा को जैप 8 कमांडेंट बनाया गया. राजेश कुमार को जैप 8 एसपी झारखंड जगुआर बनाया गया है. रौशन गुड़िया को सीआईडी एसपी बनाया गया. श्रीराम समद को एसीबी एसपी बनाया गया है.





























































