फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से पोटका विधानसभा क्षेत्र में छह सड़कों का पुर्ननिर्मण 6.62 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जायेगा. इसकी स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा दे दी गई है. योजना कार्य निविदा की प्रकिया में है. यह प्रकिया पूरी होते ही धरातल पर काम शुरू कर दिया जायेगा.
इसकी जानकारी देते हुये पोटका के विधायक संजीव सरदार ने बताया कि स्वीकृति दिये गये सड़क निर्माण योजनाओं में मुख्य रूप से जमशेदपुर प्रखंड के लाल बिल्डिंग फ़िल्टर हाउस चौक बागबेड़ा से रोड नंबर 1 से 6 तक एवं इसके जोड़ने वाले विभिन्न पथ एवं हरहरगुट्टू सुरेन्द्र सिंह किराना दुकान से रामकुंज विजय सिंह के घर तक सड़क चौडीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य (लंबाई-4.45 किमी, प्राक्वलित राशि-2.37 करोड़), ग्राम मानहाड़ा से शमशान घाट तक पथ निर्माण कार्य (लंबाई-1 किमी, प्राक्वलित राशि- 88.26 लाख रुपया), रादुड़ ग्राम से पाटापानी ग्राम तक पथ निर्माण कार्य (लंबाई-1 किमी, प्राक्वलित राशि- 92.01 लाख रुपया), गोड़ग्राम से बांशिला ग्राम तक पथ निर्माण कार्य (लंबाई-1 किमी, प्राक्वलित राशि-99.90 लाख रुपया), बड़ा सिगदी नामो कुली चौक से मिलु सरदार के घर तक पथ निर्माण कार्य (लंबाई-1.25 किमी, प्राक्वलित राशि-96.22 लाख रुपया) तथा मुख्य पथ बाँधडीह से सिंदूरगुड़ी तक पथ निर्माण कार्य (लंबाई- 1.23, प्राक्वलित राशित-94.55 लाख रुपया) शामिल है.
सभी सड़क अति महत्वपूर्ण सड़क है, जो वर्तमान में जर्जर स्थिति में है. यहां सड़क पुर्ननिर्मण की मांग लगातार की जा रही थी, जिसे देखते हुये उन्होंने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री को अनुशंसा की थी, जिसके आलोक में यह सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है.