जमशेदपुर।
जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कलंदी शनिवार को जुगसलाई नगर पालिका के पास स्थित समाजसेवी सह व्यवसायी सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया के आवास पर पहुंचे. जहां गुरुदयाल सिंह भाटिया ने गर्मजोशी से गुलदस्ता देकर विधायक का अभिनंदन एवं स्वागत किया. इस दौरान विधायक के साथ काफी विचार किये. विधायक ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र कि हर समस्या का वह हल करेंगे. मौके पर लाडी भाटिया, रोमी भाटिया, सिमरन भाटिया, करण भाटिया, अर्जुन भाटिया, ऋषि भाटिया भी उपस्थित थे.