फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल सदर अस्पताल में बाइक चोरी करते एक युवक को सदर अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवानों ने रंगे हाथों पकड़ कर गुरुवार को पुलिस के हवाले किया. पिछले कई दिनों से जमशेदपुर के आसपास के क्षेत्र और सदर अस्पताल में बाइक चोरी की घटनाएं काफ़ी बढ़ गई थी. जहां पुलिस काफी परेशान थी. खासमहल सदर अस्पताल में तैनात गृह रक्षा वाहिनी के जवान लगातार अस्पताल परिसर में अपनी नजर बनाए हुए थे.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : उप विकास आयुक्त ने ईवीएम और वीवीपीएट जागरूकता रथ को किया रवाना

तभी आज पांच से छह बाइक के ताले को तोड़कर चोरी के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दे रहे सौरभ लोहार नाम के युवक को गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने धर दबोचा. जहां उसने अपना नाम सौरभ लोहार और पिता का नाम तुलसी लोहार चक्रधरपुर के निवासी बताया. वहीं, वर्तमान पता बागबेड़ा बताया गया.

वहीं जानकारी देते हुए गृह रक्षा वाहिनी के जवान राजेश कुमार और उसके साथी ने बताया कि सदर अस्पताल में पूर्व में भी कई गाड़ियों की चोरी हो चुकी है. पकड़ाया युवक लगातार अपना नाम और पता गलत बता रहा है. उन्होंने बताया कि बाइक चोरी गिरोह बनाकर वे ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस अगर युवक पर दबाव डालेगी तो इनके गिरोह का सरगना का पता अवश्य चल जाएगा. फिलहाल चोर को परसुडीह थाना की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : उप विकास आयुक्त ने ईवीएम और वीवीपीएट जागरूकता रथ को किया रवाना

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version