फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज नंबर 7 स्थित में एक कंपनी में बीते 12 अक्टूबर को कंपनी के बॉयलर में ब्लास्ट की चपेट में आकर कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ निवासी मदन प्रसाद (71) की मौत हो गई थी, जबकि पुत्र शुभम प्रसाद (30) गंभीर रुप से झुलस गए थे। इधर, घटना के 18 दिन बाद बुधवार को टीएमएच में इलाज के दौरान शुभम की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
बता दें कि 12 अक्टूबर को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज नंबर 7 स्थित ताला इंटरप्राइजेज नामक कंपनी के बॉयलर में ब्लास्ट हो गया था जिसमें पिता-पुत्र घायल हो गए थे. गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए टीएमएच लाया गया। वहां मदन प्रसाद को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि शुभम प्रसाद का इलाज चल रहा था।