फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में गुरुद्वारा साहिब सोनारी के दरबार हॉल में आठवें पातशाह श्री गुरु हरकिशन जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक स्त्री सत्संग सभा द्वारा सुखमनी साहिब जी का पाठ किया गया.
उपरांत 12 बजे तक हेड ग्रंथी भाई रामप्रीत सिंह जी द्वारा श्री हरकिशन जी की जीवन कथा एवं मीठी वाणी में कीर्तन किया गया.
उपरांत अरदास हुई गुरु का अटूट लंगर संगत में वितरित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरद्वारा प्रबंधक कमिटी, स्त्री सत्संग सभा एवं नौजवान सभा का प्रमुख योगदान रहा. प्रधान तारा सिंह ने यह जानकारी दी.