फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची रेलवे डिवीजन में मुरी-बरकाकाना सेक्शन पर रेलवे की ओर से मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. इसको लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार 21 जूलाई को ट्रेन नंबर 08151/08152 टाटा-बरकाकाना-टाटा मेमू पैसेंजर, ट्रेन नंबर 08195/08196 टाटा-हटिया-टाटा मेमू स्पेशल और ट्रेन नंबर 18601/18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बिरसानगर में फिटर का काम करने वाले व्यक्ति ने की आत्मह*त्या, उधर – बोड़ाम में पेड़ से लटका शव देख हुई सनसनी, एक क्लिक में पढ़ें दोनों खबरें

इसके अलावा ट्रेन नंबर 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर और 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस 21 जुलाई को रद्द रहेगी. रेलवे की इस मेगा ब्लॉक से ट्रेन नंबर 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव किया गया है. 20 जुलाई को यह ट्रेन बोकारा-मुरी-टाटा की जगह बोकारो-पुरुलिया-टाटा होकर चलेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version