दक्षिण पूर्व रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन






































Rail reporter, kolkata.
होली के त्यौहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. गुरुवार को दो ट्रेनों को चलाने की घोषणा करते हुए एक नोटिफिकेशन दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डनरीच से जारी किया गया, जो टाटानगर समेत संबंधित स्टेशनों के प्रबंधक को भी मिल चुका है. दोनों होली स्पेशल ट्रेनों में संतरागाछी बलरामपुर और रांची बलरामपुर शामिल है.
08183/08184 संतरागाछी-बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल
08183 संतरागाछी-बलरामपुर होली स्पेशल दिनांक 6 मार्च को को संतरागाछी से रात 20.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7 मार्च की रात को 22.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 08184 बलरामपुर-सांतरागाछी होली स्पेशल दिनांक 8 मार्च को बलरामपुर से रात 08.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9 मार्च को 10.05 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
विशेष ट्रेन का एसईआर क्षेत्राधिकार में खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया और भोजूडीह में ठहराव होगा.
08028/08027 रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल
08028 रांची-बलरामपुर होली स्पेशल 5 मार्च को रांची से रात 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 6 मार्च को रात 22.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 08027 बलरामपुर-रांची होली स्पेशल दिनांक 7 मार्च को बलरामपुर से 08.45 बजे प्रस्थान कर दिनांक 8 मार्च को शाम 05.00 बजे रांची पहुंचेगी.
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
विशेष ट्रेन का एसईआर क्षेत्राधिकार में मुरी और बोकारो स्टील सिटी में ठहराव होगा.