हावड़ा मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर के पास ट्रेन हादसा

डीआरएम ने दिए घटना की जांच के आदेश

टाटानगर में भी खोला गया हेल्प लाइन डेस्क

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मंगलवार अहले सुबह हावड़ा- मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप हावड़ा- मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 बेपटरी हो गई है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : अवैध खनन नहीं होना चाहिए, छापेमारी करें- डीसी

राहत बचाव कार्य जारी

इस घटना में मेल ट्रेन की चार जनरल बोगी को छोड़ बाकी सभी बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। दो यात्रियों की मौत की खबर आ रही है, हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है.

अप मुम्बई मेल दुर्घटनाग्रस्त, 22 बोगी हुआ डीरेल

इधर घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम अरुण जे राठौड़ और रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वही सूचना मिलते ही सरायकेला उपायुक्त भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल स्थानीय ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। कई यात्रियों के घायल होने की खबर है।

पोल संख्या 219 के पास अहले सुबह की घटना, मालगाड़ी से हुई टक्कर

फिलहाल स्पष्ट आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर से खुलकर जैसे ही ट्रेन बड़ाबम्बो से आगे निकली, अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गयी।

दर्जनों यात्रियों के घायल होने की सूचना

घटना सुबह करीब 4.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। इस घटना के बाद हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेन आवागमन बाधित हो गया है। ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है तो कई को रद्द कर दिया गया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version