• मुखिया असित सरदार के नेतृत्व में लगा विशेष शिविर, आधार-वोटर कार्ड जैसे दस्तावेजों की कमी बनी सबसे बड़ी बाधा
  • दस्तावेजों की कमी बनी सबसे बड़ी समस्या, समाधान हेतु आगे आया प्रशासन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन में आदिम जनजाति सबर परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. पंचायत के मुखिया असित सरदार के निर्देश में आयोजित इस कैंप में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इनमें विद्युत विभाग से प्रकाश कुमार सिंह, वन विभाग से नवीन कुमार झा, कल्याण विभाग से सुखलाल हेंब्रम, सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन विभाग से कौशिक कुमार दे, चिकित्सा विभाग से पूनम विश्वकर्मा, अवधेश प्रसाद, लक्ष्मण मुरमू और उद्योग विभाग से उदय दास उपस्थित रहे. वहीं, आधार पंजीकरण के लिए वारियर हांसदा की उपस्थिति अहम रही.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में रेल नीर बॉटलिंग प्लांट की स्थापना का प्रस्ताव, अरुण जोशी ने IRCTC को लिखा पत्र

सामाजिक संस्था युवाने सबर परिवारों को कैंप तक लाने में निभाई भूमिका

इस विशेष शिविर में यह सामने आया कि अधिकतर सबर परिवार आधार और वोटर कार्ड जैसी मूलभूत दस्तावेजों के अभाव में सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. इस मौके पर गणमानी सवर, शुकुमणि सवर, गुरुवारी सवर, चौधर सवर सहित कई अन्य परिवारों के आवेदन लिए गए. शिविर के सफल संचालन में सामाजिक संस्था ‘युवा’ के घासीराम हेंब्रम, अरूप मंडल, चंद्रकला मुंडा व पंचायत सचिव सत्यजीत मुखर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता उज्ज्वल मंडल, विश्वनाथ माझी और सहायक शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version