फतेह लाइव, रिपोर्टर।

“बच्चे स्वस्थ तो हमारा भविष्य स्वस्थ” के लक्ष्य के साथ “दिल में छेद वाले बच्चों का निः शुल्क इलाज” कराने का बीढ़ा रोटरी क्लब ने उठाया है. जिसके तहत 6 माह से 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों का इलाज किया जायेगा. रोटरी क्लब “गिफ्ट ऑफ लाइफ” प्रोग्राम चला रही है, जिसके तहत वैसे बच्चे जिनके दिल में छेद है उनका ऑपरेशन निः शुल्क किया जाएगा.

29 सितंबर को जमशेदपुर में डॉक्टर के देखरेख में करीम सिटी हॉल में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोटरी क्लब का एक कैंप लगेगा. क्लब के सदस्यों ने अभिभावकों से आग्रह है कि बच्चे की बीमारी से संबंधित पहले के सारे कागजात, आधार कार्ड और आय का प्रमाण पत्र अवश्य लायें. ये सुविधा बी पी एल कार्ड या जिनकी आय एक लाख से कम हैं, उन्हीं के लिए है.

कागजात देखने तथा डॉक्टर द्वारा बच्चे की प्राथमिक जांच कराने के बाद ऑपरेशन और इलाज की व्यवस्था की जायेगी. ऑपरेशन निशुल्क होगा. अधिक जानकारी के लिए 7903710101 & 7004308382 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version