फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुद्वारा साहिब सोनारी जमशेदपुर के प्रांगण में गुरुवार को नव वर्ष पर विशेष गुरमत समागम का आयोजन किया गया. सुबह १० बजे से स्त्री सत्संग सभा सोनारी के जत्थे द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ और कीर्तन १२ बजे तक किया गया. १२ बजे से सुखविंदर सिंह द्वारा नव वर्ष पर संक्षिप्त व्याख्यान दिया गया. तदोपरांत हेड ग्रंथी बाबा रामप्रीत सिंह द्वारा मीठी वाणी में कीर्तन गायन से संगत को स्तब्ध कर दिया.
समाजसेवी उद्यमी सरदार परमदीप सिंह हेर को उत्कृष्ट सेवा के लिए स्मृति-चिन्ह एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. अरदास के बाद प्रसाद एवं गुरु का अटूट लंगर वार्ता गया.
समागम को सफल बनाने में हरजीत सिंह विरदी, हरिंदर सिंह बेदी, गुरप्रीत सिंह, अजीत सिंह, रवींद्र सिंह रवि, कश्मीर सिंह, एस के वसन, धरमपाल सिंह, अमरजीत सिंह, सतबीर सिंह सते, दीदार सिंह, उपकार सिंह, सुखविंदर सिंह एवं सभी नौजवानों का सक्रिय सहयोग रहा. संगत का धन्यवाद रवींद्र सिंह रवि ने किया.