- पुलिस ने दिए जरूरी निर्देश, सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील
- थाना प्रभारी ने दिया मोबाइल नंबर, लोगों से संयम बरतने की अपील
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के पचम्बा थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन थाना प्रभारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इस बैठक में दोनों समुदाय के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में मोहर्रम के जुलूस मार्ग, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था और सड़कों की स्थिति जैसे जरूरी विषयों पर चर्चा हुई. विशेष रूप से निर्माणाधीन सड़कों को मोरम से समतल करने और खराब विद्युत पोलों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए. उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव रखे, जिसे थाना प्रभारी ने गंभीरता से सुना.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड स्तर पर प्रत्येक सप्ताह आयोजित होगा जन शिकायत निवारण दिवस
बिजली, सड़क और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आए अहम सुझाव
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने सभी से पर्व को आपसी भाईचारे और संयम के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोई भी आपत्तिजनक गतिविधि या अफवाह सामने आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. जरूरत पड़ने पर वे खुद भी मोबाइल पर संपर्क के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर जरूरी सहायता प्रदान करेगा. बैठक के अंत में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने का संकल्प लिया गया.