भाजपा नेता ने जिला और रेल प्रशासन से हटाने की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में स्टेशन टीओपी से कीताडीह-बागबेड़ा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर रेलवे की ओर से दो स्पीड ब्रेकर बनाये गए हैं. यह इतने बड़े बना दिये गए हैं कि आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. एक तो पहले ही उस मुख्य सड़क अतिक्रमण के कारण संकीर्ण रहती है. ऊपर से यह बड़े बड़े ब्रेकर बना दिए गए हैं, जिससे वाहनों को गुजरने में दिक्कत हो रही है. कार की बॉडी भी इससे सट रही है. बाइक गुजरने में भी दिक्कत होती है. ट्राफीक कॉलनी शिव मंदिर के सामने रेलवे की ओर से क्रू लॉबी (रेलवे चालक एवं परिचालक केंद्र) का निर्माण किया गया था. उसमें चालक और गार्ड ड्यूटी करते हैं, जिसका मुख्य द्वार मुख्य सड़क से निकलता है. वहीं से दुर्घटना रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाया जा रहा है. आधी सड़क पर जो ब्रेकर निर्माण किया गया है वह जानलेवा बना दिया गया है.
गुरुवार रात यहां एक जेएच05बीएम – 3689 स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर गिर गया. इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई. लहू-लुहान अवस्था में युवक को राहगीरों ने मदद की. इससे उसकी जान भी जा सकती थी. स्कूटी सवार घटना में एक ब्रेकर से दूसरे ब्रेकर में फेंका गया था.
इस जानलेवा हादसे का वीडियो वहां मौजूद भाजपा नेता ललन यादव ने बनाया और रेल एवं जिला प्रशासन से इस जानलेवा ब्रेकर को हटाए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि ब्रेकर हटाने को लेकर वे जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन देंगे. यादव ने इसे रेल प्रशासन की मनमानी करार दिया है. रेलवे कर्मचारियों के साथ हजारों राहगीर वहां से गुजरते हैं. ऐसे ब्रेकर बनाकर उनकी जान से रेलवे खिलवाड़ कर रहा है.